*जिले में नशे के विरूद्ध कार्यवाही जारी, 29 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त* *शराब बिक्री करने वाले 08 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

*जिले में नशे के विरूद्ध कार्यवाही जारी, 29 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त*  *शराब बिक्री करने वाले 08 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

मुंगेली 22 दिसम्बर 2023// कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक  चंद्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार जिले में नशे के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस विभाग की टीम द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 08 आरोपियों के विरूध्द आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पथरिया द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पथरिया में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करते हुए रंजीत श्रीवास के कब्जे से 6.6 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। इसी प्रकार पुलिस टीम द्वारा खर्रीपारा मुंगेली में दबिश देकर अनिल सारथी के कब्जे से 5.4 लीटर देशी शराब जप्त किया गया। 
            थाना लोरमी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम लच्छनपुर में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले भूपेन्द्र घृतलहरे के कब्जे से 2.7 लीटर, थाना पथरिया द्वारा साप्ताहिक बाजार पथरिया में दबिश देकर उपेश बंजारे के कब्जे से 3.2 लीटर एवं अधनु साहू के कब्जे से 4.5 लीटर, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम गोल्हापारा में दबिश देकर धर्मेन्द्र साहू के कब्जे से 2.7 लीटर देशी शराब, थाना मुंगेली द्वारा बुधवारी बाजार में दबिश देकर रिषी जोगवंशी के कब्जे से 1.8 लीटर, लोरमी तिराहा में दबिश देकर अनिल कुमार के कब्जे से 2.5 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।