हमर पथरिया डिजिटल होर्डिंग में क्षेत्रीय विधायक की तस्वीर नही , समर्थकों में गुस्सा

हमर पथरिया डिजिटल होर्डिंग में क्षेत्रीय विधायक की तस्वीर नही , समर्थकों में गुस्सा

पथरिया- नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहों में हमर पथरिया डिजिटल होर्डिंग लगाया गया है जिसमे क्षेत्रीय विधायक धरमलाल कौशिक की तस्वीर गायब है जिसे लेकर नगर के विधायक प्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए डिजिटल होर्डिग में विधायक की तस्वीर शामिल करने की मांग की है ।इस आशय पर नगर में महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र बघेल ने मंगलवार को नगर पंचायत उप अभियंता पी तिर्की को सीएमओ पथरिया के नाम से ज्ञापन सौंपा और बुधवार को ही हॉर्डिंग में विधायक की तस्वीर लगाने की मांग की है । ज्ञापन में भाजपा पार्षद माहेश्वरी राम बघेल ने भी मांग का समर्थन करते हुए तत्काल कार्यवही की मांग की है । इससे पहले भी नगर पंचायत में विधायक प्रतिनिधि रघु वैष्णब ने सीएमओ अमिरेश सिंह से इस हेतु मौखिक मांग की थी लेकिन मंगलवार  तक किसी प्रकार की कार्यवाही माँगानुरूप नही होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है ।ज्ञात हो कि नगर में सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्य किया गए है जिसमे प्रमुख चौक में डिजिटल होर्डिंग लगाई गई है जो चौक के आकर्षण बढ़ा रहे है ।इन होर्डिंग्स में मुख्यमंत्री , विभागीय मंत्री और नगर पंचायत अध्यक्ष की तस्वीर लगाई गई है।