*थाना जरहागांव द्वारा, चेक पोस्ट बरेला में चेकिंग के दौरान नकदी 8 लाख 91 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार टोयोटा ए.टी.एस. कीमती 6 लाख रूपये की गई जप्त।*

*थाना जरहागांव द्वारा, चेक पोस्ट बरेला में चेकिंग के दौरान नकदी 8 लाख 91 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त कार टोयोटा ए.टी.एस. कीमती 6 लाख रूपये की गई जप्त।*

मुंगेली ।  जिला पुलिस मुंगेली द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी क्रम में दिनांक 22.10.2023 को थाना जरहागांव अंतर्गत चेक पोस्ट बरेला में एस.एस.टी. एवं एफ.एस.टी. दल द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी, उसी दौरान बिलासपुर की ओर आ रही सफेद रंग की टोयोटा ए.टी.एस. कार क्रमांक एम.एच. 02 ईयू 7251 को रोककर चेकिंग कार्यवाही की गई, जिसमें नकदी रकम 891320/- प्राप्त हुए, जिसके संबंध में वाहन चालक खम्हन लाल वर्मा द्वारा किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया, जिस पर आरोपी वाहन चालक के विरूद्ध धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर नकदी राशि 891320/- रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की टोयोटा ए.टी.एस. कार क्रमांक एम.एच. 02 ईयू 7251 कीमती 600000/- रूपये कुल कीमती 14 लाख 91 हजार रूपये को जप्त कर रिटर्निंग ऑफिसर मुंगेली की ओर अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी गई है। उक्त चेकिंग कार्यवाही के दौरान तहसीलदार जरहागांव सुश्री श्रुति धुर्वे एवं थाना प्रभारी नंदलाल सिंह पैकरा उपस्थित रहे।