*नगरीय निकायों के वार्डाें का परिसीमन कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश* *अपर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों और सीएमओ की ली बैठक

*नगरीय निकायों के वार्डाें का परिसीमन कार्य निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश*  *अपर कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों और सीएमओ की ली बैठक

मुंगेली । जिले में शासन के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के वार्डों का परिसीमन का कार्य शुरू कर दिया गया है। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी ने गत दिवस जिला कलेक्टोरेट में राजस्व अधिकारियों और नगरीय निकायों के सभी सीएमओ की बैठक लेकर वार्डाें के परिसीमन का कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के अंत में प्रस्तावित चुनाव के पहले नगरीय निकायों के वार्डों का परिसीमन करने का आदेश नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दिया गया है। संबंधित अधिकारी इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें। परिसीमन के दौरान प्राप्त दावा-आपत्ति का तत्काल निराकरण करें। 
             बता दें कि नगरपालिका परिषद मुंगेली, नगर पालिका परिषद लोरमी, नगर पंचायत पथरिया, नगर पंचायत सरगांव, नगर पंचायत जरहागांव और नगर पंचायत बरेला में वार्डाें का परिसीमन का कार्य शुरू कर दिया गया है। वार्डाें के परिसीमन कार्य हेतु प्रत्येक नगरीय निकायों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है और प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर  मेनका प्रधान, एसडीएम मुंगेली पार्वती पटेल सहित राजस्व अधिकारी और सभी नगरीय निकायों के सीएमओ मौजूद रहे।