*कलेक्टर ने सर्किट हाउस का किया निरीक्षण* *अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के दिए निर्देश
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आज जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता को देखते हुए वहां पर अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर देव ने वहां निगरानी हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का भी अवलोकन किया और फुटेज के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सर्किट हाउस में कैमरा तथा सुरक्षा के चाक चैबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर देव ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है, इसलिए सर्किट हाउस में प्रवेश देते समय पूरी सतर्कता से जांच कर लें ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति परिसर में प्रवेश न कर पाए।
गौरतलब है कि सर्किट हाउस में प्रवेश के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदेश जारी किया है जिसके अंतर्गत शासकीय-अर्द्धशासकीय सर्किट हाऊस, रेस्ट हाऊस, गेस्ट हाऊस, आफिसर्स मेस इत्यादि का आरक्षण, जिला मुख्यालय में प्रोटोकॉल अधिकारी, एसडीएम तथा संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। कक्षों के आरक्षण में प्राथमिकता निर्धारित किया गया है। जारी निर्देश के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, निर्वाचन पदाधिकारी एवं उनके कार्यालय के अधिकारी तथा निर्वाचन कार्य से संबंधित अन्य अधिकारियों आदि के लिए कमरे आरक्षित रखे जाएंगे इसके उपरांत यदि कक्ष उपलब्ध होता है तो अन्य व्यक्तियों को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कमरा दिया जाएगा यह प्रतिबंध निर्वाचन प्रक्रिया समापन तक जिले में प्रभावशील रहेगा।
*इव्हीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण :*
कलेक्टर देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित इव्हीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने इव्हीएम, व्हीव्हीपैट की चातरखार स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रूप से पहुंचाने तथा रेंडमाइजेशन की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली तथा कार्ययोजना बनाकर सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि मुंगेली एवं लोरमी विधानसभा के निर्वाचन हेतु ईव्हीएम का प्रथम रेंडमाईजेसन 20 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, अपर कलेक्टर विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण तिवारी, लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल, पथरिया एसडीएम बी. आर. ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।