*कलेक्टर ने चुनाव संबंधित तैयारियों के संबंध में ली समीक्षा बैठक, कहा शिकायत शाखा से प्राप्त शिकायतों का करें त्वरित निराकरण* *चुनाव सबंधी कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
मुंगेली। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने आज जिले के कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर देव नेे स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा, प्रचार सामग्रियों का वितरण एवं वापसी, पेट्रोल की उपलब्धता एवं भंडारण, पेयजल एवं बिजली आदि व्यवस्थाओं के संबंध में जानकरी ली तथा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित कर लेने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने चातरखार के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन की जानकारी लेते हुए तत्काल इंस्टालेशन कार्य पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी प्रकार उन्होंने जिले के सभी मतदान केन्द्रों में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर आबाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
कलेक्टर ने मतदान कार्य में लगे अधिकारियों कर्मचारियों व पुलिस बल के रुकने व खाने की व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली तथा खाने पीने एवं ठहरने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दौरा कर सभी व्यवस्थाएं पहले से ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि सुव्यवस्थित ढंग से निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराया जा सके।
कलेक्टर देव ने चातरखार पहुंच मार्ग को सुधारने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंनेे अधिकारियों से शिकायत शाखा के संबंध में भी जानकारी ली तथा प्राप्त शिकायतों का प्रतिदिन समीक्षा कर समय सीमा में निराकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निराकरण के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बूथ लेवल के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने पोलिंग बूथ की गतिविधियों पर पूरी सक्रियता से ध्यान देने तथा बूथ के सुचारु संचालन के लिए पर्याप्त संख्या बल लगाने के लिए कहा।
कलेक्टर देव ने चिन्हांकित मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के संबंध में जानकारी लेते हुए समय सीमा में सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरा करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान गतिविधियों की निगरानी के लिए जिले के 330 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग की जाएगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर मेनका प्रधान, डिप्टी कलेक्टर प्रवीण तिवारी एवं अजय शतरंज, मुंगेली एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो, पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।