अवैध हुक्का सामग्री बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई,नशे का सामान हुक्का पाइप हुक्का सेट किया बरामद

अवैध हुक्का सामग्री बेचने वालों पर पुलिस की कार्रवाई,नशे का सामान हुक्का पाइप हुक्का सेट किया बरामद

बिलासपुर। नशे के सामान बेचने वाले पर पुलिस की कार्रवाई सिंधी कॉलोनी हरदास गेट के पास यश ऑल इन वन पान दुकान के संचालक महेश हर्जपाल अपने पान दुकान में अवैध रूप से हुक्का पिलाने का सामग्री बेच रहा था,सूचना पर थाना सिविल लाइन एवं ए सी सी यू बिलासपुर की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर हुक्का के अलग-अलग फ्लेवर, हुक्का पाइप, हुक्का सेट कीमती करीब ₹10000 जप्त कर धारा 6 एवम् 24 कोटपा एक्ट के अधीन कार्यवाही की गई है ।इसी प्रकार तारबाहर  स्टायल बेल्ट शो रूम के संचालक प्रदीप कुमार वाधवानी के द्वारा अवैध रूप से हुक्का का सामान बेचने की सूचना पर अलग-अलग फ्लेवरयुक्त हुक्का, पाइप, हुक्का सेट कीमती करीब ₹ 55000 जप्त कर धारा 6 एवं 24 कोटपा एक्ट के अधीन कार्यवाही की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी


ब्यूरो रिपोर्ट