आर्ट ऑफ लिविंग की भजन संध्या में झूमेंगे नगरवासी,मुंगेली नाका चौंक स्थित ग्रीन पार्क मैदान में होगा कार्यक्रम

आर्ट ऑफ लिविंग की भजन संध्या में झूमेंगे नगरवासी,मुंगेली नाका चौंक स्थित ग्रीन पार्क मैदान में होगा कार्यक्रम

बिलासपुर। अयोध्या में होने जा रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में उत्साह का वातावरण है गावों नगरों और प्रत्येक मोहल्लों में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को एक विशाल महोत्सव के रूप में मनाए जाने की योजना बनाई जा रही है इसी तारतम्य में आर्ट ऑफ लिविंग बिलासपुर इकाई द्वारा 21 जनवरी  दिन रविवार की संध्या 6.00 बजे मुंगेली नाका चौक स्थित ग्रीन पार्क मैदान में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग बैगलोर के सुप्रसिद्ध भजन गायक अंबरीश केलकर द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी बिलासपुर जिले के डिस्ट्रिक्ट टीचर कोऑर्डिनेटर धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे बिलासपुर चैप्टर ने  इस ऐतिहासिक क्षण में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित करने के ध्येय से इस आयोजन की रचना की है भजन संध्या का आनंद ज्यादा से ज्यादा लोग उठाए इस निमित्त जगह जगह निमंत्रण व सूचना प्रेषित की जा रही है समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के डिप्टी सीएम अरूण साव बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे साथ ही बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, नगर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, राघवेंद्र सिंह सहित बिलासपुर महापौर  रामशरण यादव विशिष्ठ अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे कार्यक्रम को सफल बनाने आयोजक मण्डल के सदस्य विकास साहू ,प्रीतपाल सिंह,मनोज शर्मा ,योगेंद्र दुबे ,अखिलेश स्वर्णकार एवम धरेंद्र अरोरा जी ने भजन संध्या में नगर वासियों को भाग लेने अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट