*मुख्यमंत्री साय ने उत्कृष्ट कार्य के लिए नगर पालिका मुंगेली को किया सम्मानित,कलेक्टर ने की सराहना, दी बधाई*
मुंगेली। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उपमुख्यमंत्री अरूण साव के आतिथ्य में राजधानी रायपुर में 12 दिसंबर को ‘‘उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम’’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर पालिका परिषद मुंगेली को ‘‘डे एंड एनयूएलएम अवार्ड 23-24’’ निकायों की श्रेणी में राज्य में असाधारण प्रयास के लिए सम्मानित किया। कलेक्टर राहुल देव नगर पालिका परिषद मुंगेली को इस उपलब्धि के लिए सराहना करते हुए बधाई दी और सभी नगरीय निकायों को इसी तरह से कार्य करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही।
ब्यूरो रिपोर्ट