प्रदेश में युवा लोधी समाज आज एक सूत्र में , रचनात्मक दिशा में समाज को आगे बढ़ना सबका उद्देश्य - घनश्याम

प्रदेश में युवा लोधी समाज आज एक सूत्र में , रचनात्मक दिशा में समाज को आगे बढ़ना सबका उद्देश्य - घनश्याम

पथरिया -  नगर में बुधवार को युवा लोधी समाज का प्रदेश स्तरीय शपथ एवम सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें लोधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  घनश्याम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम समाज के सर्वांगीण विकास और चहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी टीम आज कार्य कर रही है चाहे सामाजिक एकता हो,शिक्षा हो, रोजगार हो या आर्थिक विकास हो या राजनैतिक हो सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है। हम युवाओं के कदम से कदम मिलाकर और उसके कंधो से कंधे मिलाकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।हमारी सामाजिक एकता आज सभी को साकार रूप में नजर आ रही है।कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे पथरिया जनपद उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद वर्मा ने कहा कि  हम आज समाज को नई दिशा में ले जाने के लिए अग्रसर है। इस कार्यक्रम में प्रदेश लोधी समाज के कोषाध्यक्ष श्री विष्णु लोधी लोधी ने हर स्तर पर समाज को आगे बढ़ाने की बात कही।प्रदेश लोधी समाज के अंकेक्षक विमल पटेल ने कहा कि आज युवा  हमारी सामाजिक दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी पूर्वक करने के लिए तैयार है।जीवन पटेल प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि समाज की आधारभूत संरचना को आज हम मजबूत कर रहे हैं।कार्यकम को सुखदेव वर्मा,देवेंद्र सिंह राजपूत,कृष्ण कुमार सिंगौर,हरिशंकर वर्मा ने संबोधित किया। जागेश्वरी वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज युवा को समाज और देश की जरूरत है और वो देश की भविष्य हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश सिंगौर युवा प्रदेश अध्यक्ष लोधी समाज ने कहा कि आज समाज के गौरव का क्षण है और युवा साथ है।युवा लोधी समाज के जिला अध्यक्षों का शपथ ग्रहण प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने करवाया। जिसमें मुंगेली - प्रेम प्रकाश राजपूत,बेमेतरा से मुच कुंद लोधी,दुर्ग से रवि सिंगौर,बिलासपुर से मोहन राजपूत,राज नांद गांव से हर्ष वर्धन वर्मा,रायपुर से लोकेश जंघेल ने शपथ लिया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवर्धा से संतोष कौशिक ,बिलासपुर से यमुना प्रसाद वर्मा,दुर्ग से बनऊ राम वर्मा,राज नांद गांव से उत्तम चंद जंघेल और रायपुर से रामाधीन जंघेल ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री जय प्रकाश कौशिक,विश्वनाथ राजपूत,मोहिंदर वर्मा और खेम सिंह राजपूत ने किया। सम्मान सह शपथ ग्रहण समारोह को सफल बनाने में राम रतन राजपूत,जितेंद्र राजपूत,चंद्र कुमार राजपूत,अर्जुन राजपूत, भीषम राजपूत,राजेश्वर राजपूत,टीका राम वर्मा,राहुल वर्मा,युगल राजपूत ,कामता सिंगौर,भुनेश्वर राजपूत,रामाशंकर वर्मा ने महती योगदान दिया।

रक्तदान और ड्राइविंग लाइसेंस का शिविर - कार्यक्रम में समाज द्वारा सामाजिक सरोकार प्रदर्शित करते हुए एक रक्तदान शिविर आयोजित हुआ है जिसमे युवाओ ने रक्तदान किया इसी तरह आसपास के क्षेत्रवासियों के क्लिय एक ड्राइविंग लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया जिसमें दर्जनों युवाओं को लर्निनिग लाइसेंस यातयात विभाग द्वारा जारी किया गया ।