ब्लॉक स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान सेजेस सरगांव में सम्पन्न
पथरिया - जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जिला मुंगेली राहुल देव एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुंगेली प्रभाकर पाण्डेय के निर्देशानुसार स्वीप मुंगेली कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान के प्रतिशत को शतप्रतिशत करने के उद्देश्यों को लेकर स्वामी आत्मानंद इंग्लिस स्कूल सरगांव में 11 अप्रैल को विकासखंड शिक्षाधिकारी पीएस बेदी, सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी रविपाल राठौर,नाथूराम ध्रुव,नोडल अधिकारी एसपी उपाध्याय,संस्था के प्राचार्य स्नेहलता चंद्रा,समन्वयक रेखराम राजपूत के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुआ। उसके पश्चात विशाल संख्या में अधिकारी, शिक्षक,छात्र छात्राएं, नागरिको के द्वारा मतदाता जागरूकता नारा लगाते हुए व जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा आरु साहू की आवाज में बने मतदाता जागरूकता गीत को गाते हुए नगर पंचायत सरगांव के मुख्य मार्ग,बस स्टैंड, कोआपरेटिव बैंक,जय स्तंभ चौंक,रामसप्ताह चौंक,बजरंग चौंक,भोईना तालाब होते हुए वापस सेजेस सरगांव तक आयोजित हुआ। रैली उपरांत उपस्थित सभी को एबीईओ नाथूराम ध्रुव ने पूर्ण मतदान हेतु शपथ दिलाई। उसके पश्चात शाला परिसर में आयोजित द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के स्लोगन/गीत-प्रथम सुमन साहू,द्वितीय हेमलता साहू,तृतीय सृष्टि वर्मा,चित्रकला-प्रथम आकांक्षा वर्मा,द्वितीय डिप्टी धृतलहरे, तृतीय अतुल देवांगन,रंगोली-प्रथम लक्ष्मी गुप्ता, द्वितीय हेमिन साहू,तृतीय ज्योति साहू,निबंध-प्रथम रुपाली जोशी,द्वितीय रुचि कोशले,तृतीय देवराज साहू,भाषण-प्रथम निर्भय साहू,द्वितीय मल्लिका मनहर, खुशबू प्रजापति, तृतीय विकास कुमार साहू,क्विज प्रतियोगिता-प्रथम निर्भय साहू,द्वितीय साहिल,तृतीय खुशबू प्रजापति विजेता बने। कार्यक्रम के समापन में एबीईओ रविपाल राठौर ने संबोधन में कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर जिला मुंगेली श्री राहुल देव एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुंगेली प्रभाकर पाण्डेय के द्वारा विगत दिनों जारी टेगलाईन शत प्रतिशत
मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान के बारे में हम सभी को जिला प्रशासन मुंगेली के निर्देशों का पालन करते हुए सत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करना होगा। ताकि मुंगेली जिले में वोट प्रतिशत बढ़े। एबीईओ नाथूराम ध्रुव ने कहा कि अधिकारी कर्मचारी निर्वाचन आयोग के अधीनस्थ सेवा दे रहे है अतः आचार संहिता का पालन करें व मतदाताओं को वोट देने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य एसके उपाध्याय, कृष्णा कुमार राजपूत, व्याख्याता प्रेमकुमार बर्मन,परमेश्वरी भारद्वाज, ग्लोरिया एक्का,आशीष नवरंग,प्रीति खालसा, संकुल समन्वयक कोमल गायकवाड़, भगवती मिश्रा,संजय त्रिपाठी, देवेंद्र साहू प्रधानपाठक मोतीलाल अनन्त,वैशाली बानी, सुनीता देवांगन,चम्पाकली बर्मन,आरके साहू,केजीबीवी अधीक्षिका उषा भास्कर,गीता नेताम,शिक्षक अशोक साहू,प्रवीण कोशले,विमलेश अग्रवाल,सीमा दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता नरेन्द्र दीक्षित ने किया व आभार प्रदर्शन सेजेस सरगांव की प्राचार्या स्नेहलता चंद्रा ने किया।