*लंबे समय से नदारत शिक्षक व कर्मचारियों को अंतिम नोटिस जारी*
बिलासपुर। शिक्षा विभाग में तीन साल अथवा इससे ज्यादा समय से नदारद 5 शिक्षक व भृत्यों को अनुपस्थिति का कारण बतानें अंतिम नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद नियमानुसार सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों को नोटिस जारी की गई है, उनमें यशवंत साहू सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला डंडासागर, मदन लाल श्यामले सहायक शिक्षक एलबी शासकीय प्राथमिक शाला कुआजति, राकेश मिश्रा सहायक शिक्षक एलबी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बेलसरा, अमन मिरी भृत्य शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लावर एवं शशिकांत यादव भृत्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सीस शामिल हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट