*अलग-अलग थाना क्षेत्र में जुआ खेलते जुआरी पकड़ाए, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई*

*अलग-अलग थाना क्षेत्र में जुआ खेलते जुआरी पकड़ाए, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई*

बिलासपुर। अलग अलग थाना क्षेत्र में हार जीत का दावा लगाते जुआरियों को पुलिस से गिरफ्तार किया है। सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ (निषेध) अधिनियम की धारा 3(2),के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। सिटी कोतवाली पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि यादव मोहल्ला टिकरापारा बिलासपुर मे दिनाक  13.12.2024 के दरमियानी रात  52 पत्ती तास से रूपये पैसों के हार जीत का दाव लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर कुछ जुआरियों को पकड़ा गया। साथ ही कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3000 रूपये एवं ताशपत्ती के 52 पत्ते जब्त किया गया। जुआडियो के खिलाफ धारा 3,(2) छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
 पकड़े गए जुआरी-01-विनोद कश्यप पिता स्व सुनील कश्यप उम्र 34 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छगः। 02-संजय मानिकपुरी पिता मुन्ना मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छग ।03-अनिश उर्फ कर्य साहू पिता रामू साहू उम्र 22 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छ.ग.।04-लक्की गुप्ता पिता प्रनोद गुप्ता उम्र ३० साल निवासी कृष्णा नगर साव धर्मशाला जुना बिलासपुर बाना सिटी कोतवाली विलासपुर छ.ग.।05.-मनीष छाबडा पिता अमरलाल धामका उम्र 27 साल सिटी कोतवाली विलासपुर छ.ग.।

इसी तरह कोनी थाना प्रभारी नवीन कुमार देवांगन को सूचना मिला कि बांबे आवासपारा देवनगर कोनी खेत के पास कुछ जुआरी रूपए पैसे का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर तत्काल कोनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर चारों तरफ से घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया,जहां मौके पर जुआ खेलते 4 जुआरियों को
 01. धनेश्वर दास मानिकपुरी पिता सुंदर दास मानिकपुरी उम्र 37 साल बंगालीपारा सरकंडा, 
02. निखिल राव उर्फ निक्कू राव पिता नरेंद्र राव उम्र 22 साल देव नगर कोनी 
3. प्रियांशु यादव उर्फ लक्की यादव पिता मदन लाल यादव उम्र 25 साल देव नगर कोनी 
04.  अमन केंवट उर्फ बांदा पिता अशोक केवट उम्र 19 साल साकी देवनगर कोनी को पकड़ा गया। इनके कब्जे से मौके पर फड़ से कुल 3400 रुपए एवं ताश के 52 पत्ते, बैठने का तालपतरी, प्रकाश के लिए मोमबत्ती, जप्त कर  सभी को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही की गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट