चुनाव आयोग ने बदले बिलासपुर जिले के 17 मतदान केन्द्र
बिलासपुर। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के बाद जिले की 17 मतदान केन्द्रों की भवन एवं स्थल में परिवर्तन किये गये है। मतदान केन्द्रों के जर्जर, मरम्मत अथवा नाम परिवर्तन इत्यादि कारणों से वोटरों की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों मंे बदलाव किया गया है। इनमें मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र की 8, बिल्हा विधानसभा क्षेत्र की 7 और बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र की 2 मतदान केन्द्र शामिल हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने इन विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अफसरों को बदले गये मतदान केन्द्रों की सूची सौंपते हुए मतदान के लिए जरूरी तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदलने के बाद अब मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के नये मतदान केन्द्रों में शासकीय मिडिल स्कूल अतिरिक्त प्रधान पाठक कक्ष टिकारी, पंचायत भवन धनगंवा, आंगनबाड़ी भवन केन्द्र क्रमांक 29/1 सुकुलकारी, शासकीय प्राथमिक शाला भवन पचपेड़ी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला पचपेड़ी, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट उमावि हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम पचपेड़ी कक्ष 1 एवं कक्ष 2 तथा शासकीय प्राथमिक शाला लोहर्सी शामिल हैं। बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के लिए नवघोषित मतदान केन्द्रों में स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बरतोरी कक्ष 1, जनपद प्राथमिक शाला बिटकुली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिटकुली, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा (तिफरा) कमरा नम्बर 1 उत्तर भाग, शासकीय प्राथमिक शाला परसदा (तिफरा) कमरा नम्बर 3 उत्तर भाग, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला परसदा (तिफरा) कमरा नम्बर 6 उत्तर भाग, शासकीय प्राथमिक शाला परसदा (तिफरा) कमरा नम्बर 2 उत्तर भाग तथा बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल कक्ष क्रमांक 2 एवं 3 खपरगंज बिलासपुर शामिल हैं। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदान केन्द्र परिवर्तन की सूचना से अवगत करा दिया गया है।