Breaking: भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज,सामरी सीट से है कांग्रेस विधायक

Breaking: भाजपा में शामिल हुए चिंतामणि महाराज,सामरी सीट से है कांग्रेस विधायक

रायपुर/अंबिकापुर। सामरी सीट से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज ने आज कांग्रेस का दामन थाम लिया बीजेपी प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर एवं संगठन महामंत्री पवन साय की उपस्थिति में आज चिंतामणि महाराज बीजेपी में शामिल हो गए।

विधायक चिंतामणी महाराज ने आज अंबिकापुर के माता राजमोहिनी भवन में आयोजित भाजपा के परिवर्तन रैली कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बीजेपी का दुपट्टा ओढ़ाकर कॉंग्रेस विधायक चिंतामणी महाराज का स्वागत किया तथा उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि संत गहरा गुरूजी को साक्षी मानकर ये कहता हूँ कि पार्टी में उनके सम्मान में कोई कमी नहीं होगी,उनके आने से राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं।

मैंने उनसे वादा किया था कि दिल्ली से मैं खुद उन्हें भाजपा में ज्वाइन कराने सरगुजा आऊंगा।उधर बीते दिनों से ही चिंतामणि महाराज के बीजेपी में शामिल होने कि खबरें आ रही थी। प्रदेश के पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल से उनकी मुलाकात के बाद बीजेपी में शमिल होने की खबरे थी। बताया जा रहा था महराज की शर्त थी की उन्हे बीजेपी अंबिकापुर से अपना उम्मीदवार बनाएं। हालाकि तमाम राजनीतिक उठा पटक के बाद चिंतामणि महाराज आज बीजेपी में शामिल हो गए।

ब्यूरो रिपोर्ट