*फूड विभाग ने ढाबा में मारा छापा आठ गैस सिलेंडर जप्त*

*फूड विभाग ने ढाबा में मारा छापा आठ गैस सिलेंडर जप्त*

बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम बिल्हा के मार्गदर्शन में  पेंड्राडीह बायपास के पास स्थित ढाबों का राजस्व विभाग, एनएचआई  एवं फूड विभाग द्वारा ढाबों का छापामार कार्रवाई की गई।

जिसमें सीजी 10 ढाबा संचालक राकेश शर्मा के पास से 4  घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग करते हुए पाए जाने पर  जब्त किया गया। इसी प्रकार राज भोजनालय संचालक कृष्ण कुमार कौशिक के पास से 4  घरेलू सिलेंडर उपयोग करते हुए पाए जाने पर  जप्त किया गया। दोनों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट