उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जनदर्शन में लोगों से की मुलाकात, बधाई देने वालों का लगा रहा तांता,कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी की मुलाकात,वर्ष 2024 कैलेंडर का किया विमोचन,विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने जनदर्शन में लोगों से की मुलाकात, बधाई देने वालों का लगा रहा तांता,कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी की मुलाकात,वर्ष 2024 कैलेंडर का किया विमोचन,विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

बिलासपुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने आज अपने सरकारी आवास नेहरू चौक में जनता का समस्या सुनने जनदर्शन का कार्यक्रम किया जिसमे जिले ओर संसदीय क्षेत्र से सैकड़ों लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा इस अवसर पर डिप्टी सीएम साव ने मिडिया से बात करतें हुए कहा की प्रदेश की जनता ने हम पर भरोसा जताया है

जनता विधानसभा के चुनाव में अपना अपार समर्थन दे कर भारतीय जनता पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपी है और हमारा सतत प्रयास रहेगा की हम जनता की कसौटी में खरा उतर सके सरकार बनते ही पहली केबिनेट में 18 लाख आवास को स्वीकृति दी गई। अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर किसानों को दो वर्ष का बोनस दिया गया और 21 क्विंटल की दर से धान की खरीदी जा रही है धान की कीमत किसानों को 3100 रुपए की दर से देने का प्रावधान कर लिया गया है। सरकार मोदी की गारंटी को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्ध है छत्तीसगढ़ में पुनः सुशासन की स्थापना हमारा लक्ष्य है। इस बीच उपमुख्यमंत्री को जिला सहित प्रदेश भर से बधाई देने वालों जमावड़ा लगा रहा।

उपमुख्यमंत्री ने दी क्षेत्रवासियों को नववर्ष की बधाई,कैलेंडर का किया विमोचन -

उप मुख्यमंत्री साव ने लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नए वर्ष में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। साव ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला बिलासपुर द्वारा प्रकाशित नए साल 2024 के कैलेंडर व डायरी का विमोचन भी किया। नए साल की खुशी में साव ने रंगीन गुब्बारे भी आसमान में छोड़े। उप मुख्यमंत्री ने सबका मुंह मीठा भी कराया। जनदर्शन में पहुंचे कई लोग उप मुख्यमंत्री को अपनी विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन भी सौंपे। उन्होंने इनके निराकरण का भरोसा दिलाया। समाज के सभी वर्ग के लोग बड़ी संख्या में इस अवसर पर मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट