हटाए गए दृष्टिबाधित स्कूल के अधीक्षक, शिकायत के बाद आज निरिक्षण पर पहुंचे थे स्कूल
बिलासपुर। दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ स्कूल तिफरा के प्रभारी अधीक्षक अखण्ड प्रताप गौतम को हटा दिया गया है।अब वे मूल प्रभार पुनर्वास अधिकारी के रूप में काम करेंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने आज स्कूल का दौरा किया था।नये अधीक्षक के रूप में ब्रेल प्रेस तिफरा के उप नियंत्रक हरीश सक्सेना को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।आपको बता दे मंगलवार को स्कूल के बच्चों ने कलेक्टर अवनीश शरण से मिलकर शिकायत की थी,जिसके बाद कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि वे खुद हॉस्टल पहुंचकर जांच करेंगे। शिकायत में बच्चों ने बताया था कि स्कूल और हॉस्टल में उनको काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चो ने बताया कि पढ़ाई में भी वे काफी पीछे चल रहे हैं। हॉस्टल में आधा पेट नाश्ता और खाना दिया जाता है। वीडियो और फोटो दिखाते हुए छात्रों ने बताया कि सब्जियों में कीड़े मिलते हैं। दाल में पानी की मात्रा ज्यादा होती है, बच्चों ने बताया बाथरूम के दरवाजे टूटे हुए हैं जिससे नहाते समय चोट लगने का हमेशा डर बना रहता है। ठंड से बचने के लिए जो कंबल दिए गए हैं वह भी खुजलाते हैं। हॉस्टल मेन्यू के हिसाब से खाना नहीं दिया जाता है ।इस शिकायत को कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए आज खुद स्कूल पहुंचे और अधीक्षक को हटाने निर्देषित किया।
ब्यूरो रिपोर्ट