सड़क सुरक्षा सप्ताह और रक्तदान शिविर का आयोजन, 54युवाओं ने निभाई सहभागिता
पथरिया। क्षेत्र के ग्राम सिलतरा में जन सेवा सोसायटी द्वारा एक दिवसीय 'सड़क सुरक्षा सह रक्तदान शिविर' का आयोजन किया गया । जिसमें सिलतरा समेत आसपास गाँव के 54 युवाओं द्वारा रक्तदान कर इस अभियान में हिस्सा लिया गया । पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं और उपस्थित ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो के पालन हेतु जागरूक किया गया। शिविर में प्रत्येक रक्तदाताओं को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। बालाजी चैरिटेबल ब्लड सेंटर के कुशल चिकित्सक दल द्वारा रक्तदाताओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर प्रक्रिया पूरी की गई।
कार्यक्रम की शुरुवात भगवान धनवंतरी और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र में पुष्प अर्पित करते हुए की गई। इसके बाद उपस्थित अतिथियो और अधिकारियो का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पथरिया थाना प्रभारी अमित कौशिक ने जागरूकता कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति की सराहना करते हुए रक्तदान के महत्व साझा किए। उन्होंने कहा कि यदि आपके एक रक्तदान से किसी की पूरी ज़िंदगी खुशहाल हो सकती है तो जीवन मे इससे बड़ी उपलब्धि और क्या होगी। यदि कही सड़क दुर्घटना होती है तो उसकी सहायता करते हुए पुलिस को जानकारी देवे और ऐसा करने से किसी भी प्रकार की पुलिसिया कार्यवाही की चिंता ना करे। पुलिस आप सबकी मित्र है और सबके सहयोग से ही एक स्वक्ष और अपराध मुक्त गाँव की परिकल्पना साकार होगी।
कार्यक्रम को प्रशिक्षु डीएसपी जितेंद्र कुम्भकार ने भी संबोधित करते हुए सड़क दुर्घटना होने पर लोगो की मदद करने की अपील की। यातायात सहायक उप निरीक्षक यशवंत सिंह ने यातायात नियमो के बारे में जानकारी देते हुए हेलमेट के इस्तेमाल करने युवाओं को शपथ दिलाया। इसी प्रकार नगर पंचायत पथरिया के लेखापाल और बालाजी ब्लड बैंक के विशेषज्ञ जेपी मिश्रा ने भी रक्तदान के महत्व के बारे में अपने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन जन सेवा समिति के महामंत्री योगानंद साहू ने किया। कार्यक्रम में अंत पथरिया पार्षद दीपक साहू ने आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया ।
दुसरो के साथ अपनी सुरक्षा की ले ज़िम्मेदारी -कार्यक्रम में ग्राम सिलतरा समेत आसपास दर्जनो गाँव के 54 युवाओं ने भाग लेते हुए जागरुकता का परिचय दिया। आयोजन समिति के प्रमुख पथरिया पार्षद दीपक साहू और महामंत्री योगानंद साहू ने संबंधित युवाओं को हेलमेट भेंट करते हुए कहा कि आपके द्वारा किये गए रक्तदान से किसी दूसरे की ज़िंदगी बचेगी, इसके साथ ही आपके लिए स्वयं की सुरक्षा भी प्राथमिकता है। इसीलिए सड़क दुर्घटना में गहरे आघात से बचने के लिए प्रत्येक रक्तदाता को हेलमेट भेंट किया जा रहा है।
इस अवसर पर यातायात पुलिस से प्रधान आरक्षक मुकेश यादव ,आरक्षक सीताराम बर्मन , पारसमणि भास्कर , ब्लड बैंक से एम एस लहरे , विकास मानिकपुरी , शेरदिल कुर्रे समेत स्टॉप उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम सरपंच प्रतिनिधि राजेश साहू , नीतीश वर्मा , लक्की साहू, करन ,शिवकुमार, खेलावन पहाड़ी, अजय यादव ,प्रवीण वर्मा,अश्वनी ठाकुर, संजू, मनीष साहू , ओमकार , ताम्रध्वज वर्मा, रामगोपाल साहू एवं ग्रामवासियों ने विशेष भूमिका निभाई।