जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के पहल पर सहकारी समिति कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त की
रायपुर। पिछले 15 दिनो से ज्यादा समय से अपने विभिन्न मांगों को लेकर सहकारी समिति संघ के बैनर तले कर्मचारी धरना दे रहे थे जिसके चलते किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था किसानी के समय होने के वजह से खाघ से लेकर विभिन्न परेशानियों से किसानों को जुझना पड रहा था अंततः आज कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधित्व मंडल ने अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर एवं रजिस्टार रमेश शर्मा से मुलाकात कर अपनी बातें रखी वही मध्यस्ता में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा की अहम भूमिका रही रजिस्ट्रार एवं बैजनाथ चंद्राकर से मुलाकात के दौरान कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर सार्थक चर्चा की कर्मचारियों की मांगे जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु उन्हें आश्वासन दिया गया आश्वासन से संतुष्ट कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा कर दी है हड़ताल समाप्ति की घोषणा के बाद जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार एवं विभागीय मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम पर पूरा भरोसा है कि आने वाले समय में उनका हक उन्हें जरूर मिलेगा उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्ग को साथ लेकर चली है किसान हो या कर्मचारी सभी की जायज मांगों को पूरा किया है और यह सरकार सबको साथ लेकर चलने वाली सरकार है आने वाले समय में निश्चित तौर पर सहकारी समिति कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर उचित निर्णय लिया जाएगा।