*छत्तीसगढ़ स्तरीय सद्भावना सम्मेलन: बिलासपुर के लखीराम आडिटोरियम 27मई को नफरत के खिलाफ सद्भावना सम्मेलन, सभी समाज के प्रमुख होंगे शामिल**
बिलासपुर। बिलासपुर के लखीराम ऑडिटोरियम में 27 मई को नफरत के खिलाफ सद्भावना सम्मेलन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में हर धर्म और समाज के प्रमुख जनों को आमंत्रित किया जाएगा और सभी से इस दौर में जो नफरत फैली हुई है उसे खत्म कर आपस में मोहब्बत का प्रचार करने नफरत के सौदागरों को पहचानने और उन्हें सही रास्ते पर लाने का प्रयास करने को लेकर चर्चा की जाएगी। बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कार्यक्रम के संयोजक बंटी खान ने बताया कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली और ऑल इंडिया कौमी तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक अनवर विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और विधायक भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।श्री खान ने बताया ऑल इंडिया कौमी तंजीम की स्थापना 1986 में तारिक अनवर साहब ने की थी। कौमी तंजीम वर्तमान में 25 राज्यों में काम कर रही है।इस तंजीम में ऐसे लोग हैं जो देश में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ लोगों को जागरूक करते हैं। नफरत चाहे अल्पसंख्यक की ओर से हो या फिर बहुसंख्यक की ओर से, नफरत नफरत है और उसका विरोध करना समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए अगर हमने किसी भी समुदाय की नफरत को सही ठहराने का प्रयास किया तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी और इतिहास हमारे साथ भी वही करेगा जो नफरत के सौदागरों के साथ करता रहा है। आज हमारे पास वक्त है कि नफरत के इस माहौल में हम मोहब्बत का प्रचार करें और हर समुदाय अपने बीच रहने वाले नफरत के सौदागरों को पहचाने और उन्हें सही रास्ते पर लाने की कोशिश करे, यही देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि और उनके सपनों का भारत बनाने का सही प्रयास होगा। कौमी तंजीम कि छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष अब्दुल हैदर ने बताया कि छत्तीसगढ़ में नफरत के सौदागरों को जवाब देने के लिए तंजीम छत्तीसगढ़ स्तरीय सद्भावना सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है इससे पहले रायपुर में शहीद स्मारक भवन में यह सम्मेलन किया जा चुका है। नफरत छोड़ो भारत जोड़ो आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए बिलासपुर शहर में प्रदेश स्तरीय सद्भावना सम्मेलन इसी कड़ी का अगला स्वरूप है, जिसके लिए इससे जुड़े लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं। कौमी तंजीम के प्रमुखों ने बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ की जनता से ऑल इंडिया कौमी तंजीम के इस कार्यक्रम में शिरकत करने का अनुरोध किया है, ताकि देश में चल रही नफरत परस्तों की राजनीति को समाप्त करने के इन प्रयासों में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। पत्रकार वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष फरीद खान,रेहान रजा, मोहम्मद अलीम सहित अन्य इस कार्यक्रम से जुड़े लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट