*अरपा नदी में डूबने से तीन लड़कियों के मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक*
बिलासपुर। अरपा नदी पर गड्ढे में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। आज सवेरे नहाने गई सेंदरी गांव की 18 वर्षीय पूजा पटेल,14 वर्षीय रितु पटेल और 11 वर्षीय धनेश्वरी पटेल नदी के गड्ढे में डूब गई। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट