विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों के लिए पीएम विश्वकर्म योजना का शुभारंभ 17 को

विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों के लिए पीएम विश्वकर्म योजना का शुभारंभ 17 को


बिलासपुर। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर भारत सरकार द्वारा पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों लिए पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ 17 को सवेरे 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय इस्पात मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते शहर के बुधवारी बाजार के समीप स्थित रेलवे विभाग के नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ऑडोटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के मुख्य महाप्रबंधक द्वारा जिले के सभी कारीगर और शिल्पकारों से उक्त कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। 
 योजना अंतर्गत ऐसे शिल्पकार और कारीगर जो कारपेंटर, लोहार, सोनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, टोकरी-चटाई-झाडू बनाने वाले, गुड़िया खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी इत्यादि को उनके कार्य में और कौशल विकास कर तथा पहचान कर उनकी योग्यता क्षमता और उत्पादकता में वृद्धि करने के उद्देश्य से आधुनिक औजार एवं टूल कीट प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु कम ब्याज दर पर बिना कॉलेटरल के बैंक के माध्यम से ऋण प्रदाय किया जाएगा। योजना के तहत पात्रता रखने वाले शिल्पकार एवं कारीगर अपना पंजीयन चॉईस सेंटर के माध्यम से करा सकते है। इसके लिए आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, बैंक विवरण एवं राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों का होना अनिवार्य होगा।