विधानसभा चुनाव में टिकट पाने जिले से कुल 345 दावेदार,सबसे ज्यादा बेलतरा से 119 तो बिलासपुर से 25- देखिए mornews

विधानसभा चुनाव में टिकट पाने जिले से कुल 345 दावेदार,सबसे ज्यादा बेलतरा से 119 तो बिलासपुर से 25- देखिए mornews

बिलासपुर। कांग्रेस में विधानसभा के लिए टिकट पाने दावेदारों की लंबी लिस्ट है। मंगलवार को आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख थी जिसके कारण कांग्रेस भवन में जबरदस्त गहमागहमी  का माहौल था। अंतिम दिन कांग्रेस भवन में दावेदार अपने समर्थकों के साथ फॉर्म भरने पहुंचे थे।बिलासपुर जिले के 6 सीटो के लिए कुल 345 दावेदार ने अपनी दावेदारी पेश की है। दिलचस्प बात ये है की अकेले 119 दावेदारों ने बेलतरा से फार्म जमा किया है। बेलतरा के बाद मस्तूरी सीट से 67 लोगों ने दावेदारी पेश की है। जहां ऐसे में पूर्व में चुनाव लड़ चुके व हारे हुए प्रत्याशी भी है। तो कई पार्षदों की टिकट मांगने वाले भी नेताओं ने विधायक के लिए फॉर्म जमा किया है।सबसे कम बिलासपुर विधानसभा से 25 दावेदारों ने फार्म जमा किए हैं यहां से अभी कांग्रेस के शैलेश पांडे विधायक हैं। कांग्रेस नेताओं में अन्य विधानसभा से फॉर्म भरने वालों में पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण अध्यक्ष विजय केसरवानी,मेंयर रामशरण यादव, युवा कांग्रेस नेता महेंद्र गंगोत्री, मंडी बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला,सहित कई अन्य नेताओं ने दावेदारी की है।

किस विधानसभा से कितने मिले आवेदन देखिए 

बिलासपुर विधानसभा से 25
बेलतरा विधानसभा से 119
बिल्हा विधानसभा से 50
तखतपुर विधानसभा से 28
मस्तूरी विधानसभा से 67
कोटा विधानसभा से 52

ब्यूरो रिपोर्ट