22अगस्त की हड़ताल के लिए एक जुट हुए लिपिक, निर्वाचन कार्य होगा बाधित

22अगस्त की हड़ताल के लिए एक जुट हुए लिपिक, निर्वाचन कार्य होगा बाधित


बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ लिपिक फैडरेशन के आह्वान पर 22अगस्त को होने वाली लिपिकों की हड़ताल पर आज फैडरेशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय, कंपोजिट बिल्डिंग, पी डब्लू डी रेशम,शिक्षा , पंजीयन विभाग, रजिस्ट्री कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में जन संपर्क किया, छग लिपिक फेडरेशन के प्रांतीय सयोजक एवम छग प्रदेश लिपिक वर्गीयशासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बताया की पदनाम परिवर्तन करते हुए लिपिक वेतनमाना सुधार की मांग को लेकर प्रदेश भर के लिपिक एकजुट हुए है 17फरवरी 2019को प्रदेश के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने प्रांतीय अधिवेशन में आश्वस्त किया था की लिपिकों की मांग निश्चित पूरी की जायेगी परंतु साढ़े चार वर्ष बीत जानें के पश्चता भी मांग पूरी ना होने से प्रदेश केलीपिको में आक्रोश व्याप्त है, 22अगस्त को प्रदेश भर के लिपिक सामुहिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन करेगें एवम मांग पूरी ना होने पर 4सितंबर से अनिष्चित कालिन हड़ताल में चले जायेंगे,
आज जनसंपर्क में प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी,जिलाध्यक्ष , सूर्य प्रकाश कश्यप, जिला आध्यक्ष आलोक पराजपे, जितेन्द्र मिश्रा, प्रशांत पांडेय, वर्षा रानी चरण, विकास तिवारी, श्यामा नंद जयसवाल, राकेश वर्मा, सतीश अय्यर साहित लिपिक शामिल थे।

ब्यूरो रिपोर्ट