कॉलेज छात्रा पर चापड़ से प्राणघात घमला करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने मुँगेली नाका चौक से किया गिरफ्तार

कॉलेज छात्रा पर चापड़ से प्राणघात घमला करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने मुँगेली नाका चौक से किया गिरफ्तार

बिलासपुर। बीते दिनों कोटा में कॉलेज छात्रा पर चापढ़ से हमला करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। निरंजन केसरवानी महाविद्यालय कोटा मे पढ़ने वाली छात्रा के साथ प्राण-घातक हमला करने वाले आरोपी के विरुद्ध कोटा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। कोटा थाना प्रभारी टी.एस.नवरंग ने जानकारी देते हुए बताया कि 04.12.23 को शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा की छात्रा कु. हेमा सिंह ठाकुर पिता स्व.संतोष ठाकुर उम्र 21 साल ग्राम कलारतराई के रहने वाली है,जो एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर की नियमित छात्रा है। पढ़ाई खत्म करके कॉलेज से घर जाने के लिए निकली थी।दोपहर करीबन 02.10 बजे कोटसागरपारा कोटा कॉलेज बालक छात्रावास पहाड़ी रास्ता के पास पहुंची थी,तभी योगेश साहू निवासी साजापाली खैरझिटी के द्वारा रास्ता रोककर लोहे के हथियार चापड़ से हत्या करने की नियत से कई बार वार किया और वार करके भाग गया। वार से सिर व गर्दन से खून निकल रहा था और छात्रा हेमा सिंह जमीन पर गिर गई। कॉलेज के एक छात्र ने घायल हेमा को देखा और तत्काल घटना की  सुचना पुलिस को दी तथा घायल हेम सिंह ठाकुर को अस्पताल लेकर गया। छात्र ने ही घटना की जानकारी घायल हेमा सिंह ठाकुर के परिजन एवं कॉलेज के प्राध्यापकों कों बताया। उधर घायल छात्रा की स्थिति को देखते हुए घायल हेमाको कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया गया। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटा टीआई ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु की। जांच के दौरान पता चला की आरोपी योगेश कुमार साहू उर्फ मोंटू निवासी साजापाली खैरझिटी,गोबरीपाट कोटा के द्वारा एक तरफा प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था और इसी एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते छात्रा से मारपीट कर हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा आरोपी की कई स्थानों पर लगातार 02 दिन तक दिन-रात पतासाजी दौरान सूचना मिला की आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू बिलासपुर-मुंगेली नाका चौक के आसपास छुपा है। सूचना पर तत्काल कोटा पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मुंगेली नाका के पास आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू पिता परशुराम साहू उम्र 23 साल  साजापाली खैरझिटी को अभिरक्षा में लेकर थाना कोटा लाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि एकतरफा प्रेम होने पर हेमा ठाकुर द्वारा शादी करने से मना करने पर घर से वो बैग में चापड़ा लेकर हत्या करने की नीयत कॉलेज आया था। इस दौरान शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय के पहाड़ी रास्ता के पास मौका मिलने पर लड़की से बात चीत करने रुकवाया लेकीन हेमा के द्वारा फिर से शादी से इनकार करने पर हेमा के गले एवं सिर पर चपड़ा से कई बार वार किया जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई,इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। कोटा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के कथन पर घटना में प्रयुक्त चापड़ जप्त कर आरोपी योगेश कुमार उर्फ मोटू साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

घायल छात्रा हेम सिंह ठाकुर से मिलने पहुंचे थे नवनिर्वाचित विधायक अटल श्रीवास्तव

विधायक अटल श्रीवास्तव ने घायल हेमा ठाकुर के परिजनों से उसके स्वास्थ्य को लेकर बातचीत की, डाक्टरों से बातचीत कर घायल छात्रा के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली।आरोपी की जल्द गिरफ्तारी करने थाना प्रभारी को निर्देशित किया था।

ब्यूरो रिपोर्ट