*आवास कार्य में लापरवाही पर जिला समन्वयक को नोटिस जारी, कलेक्टर ने सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने दिए निर्देश*
मुंगेली । कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार में सुशासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर चल रहे जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रमों की जानकारी ली और संबंधित विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सफल आयोजन के निर्देश दिए। उन्होंनेे जिले में सड़क सहित विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग अंतर्गत अवॉर्ड पारित करने की प्रक्रिया को भी शीघ्र शुरू करने के लिए कहा। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पीएम आवास ग्रामीण अंतर्गत 15 हजार नए स्वीकृत आवासों में से अब तक मात्र 5500 आवास कार्य प्रारंभ होने पर नाराजगी जाहिर की और जिला समन्वयक सुनील जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवास योजना के कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।
आरक्षण की प्रक्रिया को नियमों का पालन करते हुए सम्पन्न कराएं
कलेक्टर ने वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया के लिए संबंधित अधिकारियों को नियमों का पालन करते हुए गंभीरतापूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में वार्डों का आरक्षण सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत सभी पंचायतों और नगरीय निकायों में शिविर आयोजित करने और मृतक के अकाउंट नंबर को बैंक से वेरिफाई कराकर बीमित मृतकों के नॉमिनी को क्लेम की राशि उपलब्ध कराने तथा नए लोगों को बीमा से जोड़ना के लिए कहा। उन्होंने जिले में अप्रैल 2022 से अब तक सड़क दुर्घटना में 45 मृतकों के परिजनों को हिट एंड रन के तहत मुआवजा और सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लंबित पेंशन के प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
*धान उठाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी केंद्रों का भौतिक सत्यापन, अब तक खरीदी और उठाव की जानकारी ली और मिलरों के माध्यम से धान के उठाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कहीं जाम की स्थिति और धान खरीदी बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने संग्रहण केंद्रों में आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना अंतर्गत प्राप्त लक्ष्य और आवेदन की जानकारी ली और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने पुराने वाहनों और राजसात हुए वाहनों की नीलामी प्रक्रिया, पीएम जनमन एवं आदर्श ग्राम योजना की प्रगति, अपार आईडी निर्माण आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनांतर्गत ज्यादा से ज्यादा पात्र हितग्राहियों को बैंक से ऋण दिलाने के लिए कार्य करने कहा।
जीवन मिशन योजना अंतर्गत गॉवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएं
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का नियमानुसार निराकरण करते हुए तेजी से गॉवों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और जिले में नशीली दवाइयों के दुरूपयोग पर विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जनदर्शन और कॉल सेंटर के महत्वपूर्ण आवेदनों पर गंभीरता से कार्यवाही करने, मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत वास्तविक रूप से जरूरतमंद को लाभ दिलाने, पीएम जन औषधि केन्द्र, सुपर 100 कोचिंग और चिराग योजना का बेहतर क्रियान्वयन के लिए भी कहा। इस अवसर पर डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत के सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, अपर कलेक्टर निष्ठा पांडेय तिवारी, जी. एल. यादव, श्रीमती मेनका प्रधान, संयुक्त कलेक्टर गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट