दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

रायपुर। सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जानकारी के अनुसार गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आएंगी राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू। राष्ट्रपति 31अगस्त को रायपुर आएंगी और यहां दो दिन रुकेंगी। राष्ट्रपती के आधिकारिक कार्यक्रम की सुचना यूनिवर्सिटी को मिल चुका है। जिसके मुताबिक 1 सितंबर को दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति शामिल होंगी। राष्ट्रपति मुर्मू इंडियन एयर फोर्स के विशेष विमान से 31 अगस्त की सुबह करीबन 10:00 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी जहां से सीधे राज भवन जाएगी। सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रबंधक ने जानकारी में बताया गया कि यूनिवर्सिटी ने उनसे समय मांगा था इसके लिए राष्ट्रपति भवन से उनके 1 सितंबर को बिलासपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होने की सहमति मिल गई है।यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दीक्षांत भाषण होगा और मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल के साथ शोधार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित  कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त को रायपुर के बाद 1 सितंबर को बिलासपुर आएगी। राष्ट्रपति रायपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर बिलासपुर में सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी परिसर के हेलीपैड पर उतरेंगी,वहां से रतनपुर स्थित महामाया मंदिर में दर्शन के लिए जाएगी जिसके बाद गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दीक्षांत समारोह सुबह 11:00 बजे शुरू होगा, कार्यक्रम के पश्चात वह रायपुर वहा से विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगी।

ब्यूरो रिपोर्ट