*राजस्व पखवाड़ा :बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी सहित इन तहसीलों के 20 गावों में लगेंगे शिविर

*राजस्व पखवाड़ा :बिलासपुर, बिल्हा, मस्तूरी सहित इन तहसीलों के 20 गावों में लगेंगे शिविर

बिलासपुर /राजस्व पखवाड़ा के तहत 17 अप्रैल को 20 गांवों में शिविर आयोजित किये जाएंगे। इनमें बिलासपुर तहसील में कुदुदण्ड स्थित सेफर स्कूल एवं जरहाभाठा स्थित जमुना प्रसाद वर्मा कॉलेज, बेलतरा तहसील में ग्राम पंचायत लिम्हा एवं ग्राम पंचायत खैरा-ड, बिल्हा तहसील मेें अमेरी अकबरी, बोदरी तहसील में ग्राम पंचायत भवन मगरउछला एवं ग्राम पंचायत भवन सिलपहरी।

मस्तूरी तहसील में कोनी, सीपत तहसील में सीपत, पचपेड़ी तहसील में सुकुलकारी एवं लोहर्सी, तखतपुर तहसील में सांस्कृतिक भवन तखतपुर एवं ग्राम पंचायत भवन पोडी, सकरी तहसील में अमसेना, भकुर्रा नवापारा, जोकी एवं उसलापुर, कोटा तहसील में अमाली, रतनपुर तहसील में ग्राम पंचायत भवन कंचनपुर, बेलगहना तहसील में लमरीडबरी एवं बेलगहना में आयोजित होंगे शिविर। 

ब्यूरो रिपोर्ट