*कांग्रेस ने रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग समेत दस निगम में घोषित किए नेता प्रतिपक्ष, रायपुर में आकाश तिवारी, बिलासपुर में भरत कश्यप सहित इन्हें मिली जिम्मेदारी*

रायपुर। कांग्रेस ने प्रदेश के सभी दस नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष घोषित कर दिए हैं। पीसीसी से जारी सूची के अनुसार रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी को बनाया गया है,वही बिलासपुर में तीन बार के पार्षद रहे भरत कश्यप को बिलासपुर निगम का नेता प्रतिपक्ष घोषित किया गया है।
राजधानी रायपुर में आकाश तिवारी ने चुनाव से पहले पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे,जहां चुनाव जीतने के बाद उनकी कांग्रेस में वापसी हुई और फिर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कांग्रेस ने रायपुर नगर निगम का नेता प्रतिपक्ष बनाया है। इसके पहले कांग्रेस ने संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष घोषित किया था, संदीप साहू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद की एक सामान्य सभा के बैठक में शामिल भी हुए थे।
देखिए लिस्ट