*बेलतरा आएंगे मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक ने रखी मांग अरपापार को नगर निगम देखिए mornews*

*बेलतरा आएंगे मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक ने रखी मांग अरपापार को नगर निगम देखिए mornews*
*बेलतरा आएंगे मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विधायक ने रखी मांग अरपापार को नगर निगम देखिए mornews*

बिलासपुर।बेलतरा विधायक रजनीश सिंह ने मुख्यमंत्री के बेलतरा प्रवास पर क्षेत्र के समस्याओ को निराकरण करने की मांग की
विधायक बेलतरा रजनीश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेलतरा विधानसभा प्रवास में क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के निराकरण और क्षेत्र के लिए विकास के लिए निम्नलिखित मांग की है जिसमे बिलासपूर नगर निगम अंतर्गत अरपापार को नया नगर निगम बनाने, बिलासपुर नगर निगम में शामिल बेलतरा विधानसभा के 20 वार्डो में मूलभूत सुविधाओं के लिए 5 करोड़ प्रति वार्ड के हिसाब से 100 करोड़ की स्वीकृति,बेलतरा पंचायत को नगर पंचायत बनाने,हाइस्कूल मोपका,सेलर,लोफन्दी,लिमहा,कर्रा, बिरकोना को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्न्यन की मांग,मोपका से खमतराई नहर रोड का निर्माण,नेवसा गढ़वत रोड का निर्माण,लखराम में कृषि महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति,गणेश नगर फदहाखार को राजस्व ग्राम घोषित करने की मांग,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलतरा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्न्यन की मांग, खमतराई बैमा नगोई पौसरा मार्ग का चौड़ीकरण की मांग की है,ज्ञात हो कि बेलतरा विधायक रजनीश सिंह क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को विधानसभा में भी उठाते रहते है।

ब्यूरो रिपोर्ट