*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन*

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में योग शिविर का आयोजन*

बिलासपुर।जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर अशोक कुमार साहू के निर्देशन पर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बिलासपुर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त योग शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्मिता रत्नावत द्वारा उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं एवं न्यायिक कर्मचारियों को योग तथा प्राणायाम से होने वाले लाभ के बारे में बताते हुए ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, गरूणासन, मयूरासन एवं अन्य प्रकार के प्राणायाम एवं ध्यान कराया गया। उल्लेखनीय है कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुश्री स्मिता रत्नावत योग एवं प्राणायाम की क्रियाओं में पारंगत हैं। इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू द्वारा योग शिविर में उपस्थित न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने की अपील की गई। योग शिविर में स्थायी एवं जनोपयोगी लोक अदालत के अध्यक्ष रिजवान खान, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटी) राजभान सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार जायसवाल, प्रशांत कुमार शिवहरे, अशोक कुमार लाल, सुमीत कपूर, अविनाश कुमार त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार दुबे सहित जिला न्यायालय में पदस्थ समस्त न्यायिक अधिकारी-कर्मचारीगण एवं अधिवक्ता उपस्थित थे। उक्त योग शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायालय बिलासपुर तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सयुक्त रूप से किया गया था।

ब्यूरो रिपोर्ट