चार जुआरी गिरफ्तार; बीते दिनों मस्तूरी क्षेत्र में जुआ खेलते जुआरियों का विडियो हुआ था वायरल

चार जुआरी गिरफ्तार; बीते दिनों मस्तूरी क्षेत्र में जुआ खेलते जुआरियों का विडियो हुआ था वायरल

बिलासपुर । बीते दिनों मस्तूरी क्षेत्र में कुछ लोगों का जुआ खेलते विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। मामला मीडिया में आने के बाद एसपी रजनेश सिंह ने संज्ञान लेते हुए आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद मस्तूरी थाना प्रभारी  ने वीडियो और गाड़ियों के नंबर से पहचान कर जुआरियों को  गिरफ्तार किया है।

हालाकि मस्तुरी पुलिस ने दावा किया है कि मस्तूरी क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर रेड की कार्रवाई की गई थी जिसमें मौके से जुआरी अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए थे। जिन्हे बाद में जुआ खेलने एवं खिलाने वालों की पहचाना कर गिरफ़्तार किया गया। खैर मामला जो भी हो मस्तुरी पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आपको बता बिलासपुर जिले में कोटा और मस्तुरी क्षेत्र में जुआ के फड़ बड़ी संख्या में सजते है। पुलिस की कार्रवाई में कई जुआरी पहले भी गिरफ़्तार किया गया है।

पकड़े गए जुआरी -
1. कोमल भार्गव पिता गणेश राम भार्गव उम्र 44 वर्ष पुराना बस्ती पारा कछार 
2. श्याम सुंदर राठौड़ उर्फ छोटू राठौड़ पिता भाऊराम उम्र 39 वर्ष महामाया चौक भदौरा
3. फेकू राम पंकज पिता मदन पंकज उम्र 40 वर्ष निवासी मिशनपारा रिसदा 
4. आशीष सिंह चौहान पिता दिलीप सिंह चौहान उम्र 38 वर्ष  रामसागर पारा रिसदा शमिल है।
ब्यूरो रिपोर्ट