सरपंच ने की पॉवर प्लांट में घुसकर अपने साथियों के साथ दबंगई,राशी पॉवर प्लांट में घुसकर वहा के कर्मचारियो को धमकाया बिजली काटी,आरोपी सरपंच गिरफ्तार

सरपंच ने की पॉवर प्लांट में घुसकर अपने साथियों के साथ दबंगई,राशी पॉवर प्लांट में घुसकर वहा के कर्मचारियो को धमकाया बिजली काटी,आरोपी सरपंच गिरफ्तार

बिलासपुर। मस्तूरी स्थित राशि स्टील पावर प्लांट में घुसकर पाराघट के सरपंच ने अपने साथियों के साथ की दबंगई। सरपंच द्वारा प्लांट में जबरदस्ती घुसकर वहा काम कर रहे मजदूरों व कर्मचारियों से बदसुलूकी एवं मारपीट की और पावर प्लांट की बिजली भी काट दी जिससे पावर प्लांट को लाखों का नुकसान हुआ है।मस्तूरी स्थित राशि स्टील पावर प्लांट के डायरेक्टर विवेक खेमका ने मस्तूरी थाने में एफआईआर दर्ज कराया है कि 2 तारीख की रात पाराघाट के सरपंच प्रदीप सोनी अपने कुछ साथियों के साथ रात 1:30 बजे के करीब राशि स्टील पावर प्लांट के अंदर जबरदस्ती घुस गया। वहा रात्रि पाली में काम कर रहे उनके कर्मचारी,मजदूर से गाली गलौज कर जमकर मारपीट की और धमकी देते हुए पावर प्लांट की बिजली सप्लाई को काट दिया। इस घटना के बाद वहां काम कर रहे कर्मचारी दहशत में आ गए।कर्मचारियों ने इसकी जानकारी राशि पावर प्लांट के डायरेक्टर को दी।अचानक बिजली बंद हो जाने से डायरेक्ट को 40 से 50 लख रुपए का नुकसान होना बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राशि स्टील पावर प्लांट के डायरेक्टर विवेक खेमका की रिपोर्ट पर पुलिस ने पराघाट के सरपंच प्रदीप सोनी व उसके अन्य साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आरोपी सरपंच प्रदीप सोनी को गिरफ्तार कर लिया। सरपंच का एक अन्य साथी चंद्रपाल साहू मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश मस्तूरी पुलिस कर रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट