चुनावी घोषणा पत्र में सुझाव मांगने सब्जी मंडी पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता

चुनावी घोषणा पत्र में सुझाव मांगने सब्जी मंडी पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र के लिए विभिन्न संगठनों व आम जनता से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं इसी तारतम्य में आज बिलासपुर विधानसभा के बृहस्पति बाजार सब्जी मण्डी में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने सब्जी व्यवसाईयों के सुझाव लेने उनसे मुलाकात की भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दुर्ग सांसद घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल पूर्व मंत्रि समिति के सह संयोजक अमर अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों जा कर अलग अलग संगठनों से संपर्क कर उनकी राय ली और उसे पार्टी के घोषणा पत्र में

शामिल करने का आश्वासन दिए भाजपा के इस घोषणा पत्र को लोगो का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है वे समिति के सदस्यों को सुझाव देने में अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं पार्टी के अधिकृत पधाधिकारी सामाजिक संगठनों ,समाज के प्रमुखों, व्यापारी संगठन के आलावे भिन्न भिन्न क्षेत्र में कार्यरत समूहों से सीधा संपर्क कर सुझाव मांग रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र संबंधी सुझाव को लेकर लोगो मे अति उत्साह है घोषणा पत्र समिति के सदस्य जहां भी जा रहे हैं लोग बड़े ही आशा और भरोसा के साथ  बेबाकी से अपनी राय दे रहे हैं श्री बघेल ने कहा कि घोषणा पत्र के लिए मिल रहे सुझाव बहुत ही महत्वपूर्ण है उनसे बात चीत करने पर अहसास होता है कि कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी को लेकर उनके मन में गुस्सा है पूर्व मंत्री अग्रवाल ने बताया कि पार्टी की ऐसी मंशा है कि घोषणा पत्र जन भावना से ओतप्रोत हो लोगो की अभिलासाएं भाजपा से उनकी अपेक्षाएं क्या है इन बातो का घोषणा पत्र में समावेश होना चाहिए  इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्तागण संपर्क अभियान में लगे हुए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट