*युवाओं को न भत्ता न रोजगार 'भेट मुलाकात' सिर्फ एक पालिटिकल ड्रामा -जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत*
बिलासपुर।भाजपा ने भूपेश सरकार के संभाग स्तरीय युवाओं से भेंट मुलाकात कार्यक्रम को एक पॉलिटिकल ड्रामा करार दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सरकार पर आरोप लगाया की अपने घोषणा पत्र में 10 लाख युवाओं को रोजगार और 10 लाख बेरोजगारी भत्ता देने का झूठे वायदा कर सत्ता में आई कॉग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश के युवाओं को ना ही भत्ता दिया और ना ही उन्हे रोजगार दिला सकी और अब अपनी कमियां छुपाने युवाओं से भेट मुलाकात जैसे आयोजनों का सहारा लेकर अपनी इमेज सुधारने में लगी हुई है परंतु बघेल जी यह न भूले कि अब प्रदेश के युवा आपके इस भ्रमजाल में फसने वाले नही है वे समय आने पर आपके वायदा खिलाफी का माकूल जवाब देने वाले हैं अपने विज्ञप्ति में श्री कुमावत ने बताया कि मुख्यमंत्री जी का यह भेंट मुलाकात कार्यक्रम पूरी तरह से मेनैज्ड है इसमें उन्ही को प्रवेश दिया जाता है जो सरकार के पक्ष में बोलते हैं अधिकारियों द्वारा बकायदा इस बात की कौंसलिग की जाति है और तब जाकर उनको प्रवेशिका दिया जाता है दरअसल सत्तापक्ष रोजगार और बेरोजगारी भत्ते और के मुद्दे पर पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है पीएससी परीक्षा में हुई धांधली से सरकार की किरकिरी हुई है इस घटना से प्रदेश के युवाओं में असंतोष है उन्हे अपने भविष्य की चिंता सता रही है ऐसे समय में प्रदेश के मुखिया युवाओं को भरमाने के लिए नए नए हथकंडों का स्तेमाल कर रहे हैं तरह तरह के पॉलिटिकल ड्रामा करने में लग गए हैं यह भेट मुलाकात कार्यक्रम भी सरकार की अपनी राजनीतिक विफलताओं पर परदा डालने की एक कोशिश मात्र है प्रदेश के युवा इस बात को अच्छी तरह से जान गए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट