प्रदेश भर के शासकीय कार्यालयो में काम काज बंद,डीए सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन

प्रदेश भर के शासकीय कार्यालयो में काम काज बंद,डीए सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारियों का प्रदर्शन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आज 4 लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है, जिससे आज प्रदेश के सभी विभागों में काम काज पूरी तरह ठप पड़ गया है। डीए समेत अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी आज एक दिवसीय हड़ताल पर है। इस दौरान शासकीय कार्यालय ऑफिस दफ्तरों में कामकाज पूरी तरह ठप है। स्कूलो में भी शिक्षकों की उपस्थिति नहीं होने के कारण प्रदेश के स्कूलों में ताले लग गए हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में कलेक्ट्रेट, राजस्व सहित विभिन्न विभाग में कामों को लेकर आए आवेदकों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। उधर फेडरेशन की संयोजक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश के 33 जिलों और 146 विकासखंड में कर्मचारी अधिकारी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। फेडरेशन का कहना है कि सरकार ने कर्मचारियों से वादा किया था कि कर्मचारियों की उचित मांगों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा सरकार उनकी मांगों पर जल्द ध्यान नहीं देती है तो फेडरेशन अनिश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान करेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट