प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर दौरे पर

रायपुर। प्रधानमंत्री मोदी आज बस्तर दौरे पर है जहा उन्होने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा प्रयास यही है आपके प्यार का कर्ज विकास करके चुकाऊ।कांग्रेस नेताओ के कारनामों से जनता त्रस्त हो चुकी है चारो तरफ भ्रष्टाचार है।छत्तीसगढ़ में चारो ओर अपराध ही अपराध है।कांग्रेस अगर छत्तीसगढ़ को कुछ दिया है तो वो है।
झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार
छत्तीसगढ़ के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है"अऊ नई सहिबो,बदल के रहिबो"

*आदिवासी भाई बहन तब के है जब यहां श्री राम आए थे*
भाजपा सरकार ने अटल जी ने आपके विकास के लिए ही अलग जनजातीय विभाग बनाया, छत्तीसगढ़ प्रदेश बनाया ।कांग्रेस ने बस्तर को हमेशा नजर अंदाज किया।भाजपा सरकार ने मेडिकल कॉलेज ,इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया,दंतेवाड़ा एजुकेशन हब बनाया।मुझे गर्व है देश की पहली आदिवासी नेता को राष्ट्रपति बनाने का गौरव भाजपा को मिला है।आदिवासी विकास के लिए भाजपा कांग्रेस से 5 गुना ज्यादा पैसा दे रही है।300 से अधिक एकलव्य विद्यालय जनजातीय बच्चो के लिए खोले।


शिक्षा और रोजगार के बड़े बड़े प्रोजेक्ट यहां शुरू होने वाले है।
27 हजार  करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट बस्तर और छत्तीसगढ़ को मिले है।आज इतना बड़ा कार्यक्रम हुआ छत्तीसगढ़ सरकार का कोई मंत्री,उपमुख्यमंत्री ,मुख्यमंत्री तक नही आए।जनता के विकास के काम के कांग्रेसी नही आते।कांग्रेस को सरकार जाने की ज्यादा चिंता वो सरकार बचाने में लगे है।मोदी के सामने कोई आकंठ भ्रष्टाचारी आने से डरता है इसीलिए वो आते नही है।
आज जो कारखाना शुरू हुआ उसकी मांग दशकों से है रमन सिंह की पिछली सरकार लगातार इसकी मांग करती रही थी लेकिन तब की केंद्र की कांग्रेस सरकार ने इसे नही माना।कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के कारण ये काम होने नही दिया।कांग्रेस कमीशन के कारण काम होने नही देती।

*कांग्रेस बस्तर से कच्चा मॉल विदेश भेजती रही ,उसमे कमीशन खाती रही  लेकिन बस्तर के युवाओं को कुछ नही मिला
इसीलिए हमने स्टील कारखाने का काम तेजी से पूरा करवाया, 24 हजार करोड़ इस पर लगाया।बस्तर के लगभग 50 से 55 हजार लोगो को रोजगार मिलना तय है।इसमें अभी और निवेश होगा ये कारखाना और बड़ा किया जायेगा।आगे 1.50 लाख लोगो ने नौकरी की संभावना बनेगी।अब बस्तर के लोगो को रोजगार के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा बल्कि हिंदुस्तान के लोग बस्तर आयेंगे।


*झूठी बाते फैलाने वाली कांग्रेस को आज आपने यहां आया आकर तमाचा मारा है*
कांग्रेस के लोग बस्तर के स्टील प्लांट को हड़पना चाहती है 
बस्तर के लोग इस स्टील प्लांट के मालिक है मैं किसी कांग्रेसी को इसका मालिक बनने नही दूंगा।
कांग्रेस  के लोगो इस पर कब्जा करने का मौका नहीं दिया जाएगा। उन्हे कमीशन खाने का मौका नहीं दूंगा।कांग्रेस का ट्रैक रिकॉर्ड बताता है उसकी प्राथमिकता छत्तीसगढ़ की खनिज संपदा को लूटना है।अब तक छत्तीसगढ़ के लोगो को कांग्रेस ने फायदा लेने नही दिया।

*युवा पीढ़ी जान ले आपके दादा दादी नानी नाना को नमक देकर कांग्रेस ने ठगा है चिरौंजी के बदले नमक देती थी*
कांग्रेस के समय केवल 10 से 12 वन उपज की एमएसपी तय थी आज भाजपा की सरकार 90 वन उपज को एमएसपी के दायरे में ला चुकी है।आदिवासियों का शोषण अब छत्तीसगढ़ में नही चलेगा।जैसे ही भाजपा सरकार आयेगी  तेंदुपता संग्राहको के सारी योजनाएं लागू होगी।
छत्तीसगढ़ के धान किसानों का दाना दाना, केंद्र की मोदी सरकार खरीदती है भाजपा की केंद्र की सरकार अब तक 1 लाख करोड़ का भुगतान कर चुकी है।

ब्यूरो रिपोर्ट