दयालबंद पुल के नीचे जुआ खेलते जुआरी पकड़ाए, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

दयालबंद पुल के नीचे जुआ खेलते जुआरी पकड़ाए, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते ६ जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।26 तारीख को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दयालबंद पुल के नीचे कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर कोतवाली एवं ACCU कि संयुक्त टीम ने दयालबंद पुल के नीचे रात लगभग 2:30 बजे रेड किया जहां से छः जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है। घेराबंदी के दौरान पुलिस को देखकर जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर इधर-उधर भागने लगे जिन्हें कोतवाली पुलिस ने पकड़ा, वही पूछताछ में जुआरियों ने बताया कि लल्ला सोनकर, कैलाश सोनकर जुए के नालदार है, यही लोग जुआरियों को बुलाकर जुआ खेलवाते हैं जो मौके से फरार हो गए। जुआरियों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम धारा 49 BNS के तहत कार्रवाई की गई है। प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत सभी को जेल भेजा गया है। पकड़े गए जुआरी 

1. आयुष अग्रवाल पिता अनिल अग्रवाल 29 वर्ष विनोबा नगर 
2. अमर पंजवानी पिता स्व. किशन पंजवानी 34 वर्ष शिवमंगल अपार्टमेंट लिंक रोड,
3. मुकेश कुमार गुप्ता पिता स्व. गुलाबचंद गुप्ता 48 वर्ष विद्यानगर 
4. जय साधवानी पिता चंद्र कुमार साधवानी 26 वर्ष चकरभाठा 
5. घनश्याम उर्फ बबलू मनुजा पिता वासुदेव अखिल मनुजा 19 वर्ष तोरवा 
6. राम कृपलानी पिता स्व जितेंद्र कृपलानी 18 वर्ष तोरवा शामिल है।
ब्यूरो रिपोर्ट