*भेंट मुलाकात नहीं सेट मुलाकात' कर रही कांग्रेस- भाजपा प्रवक्ता ठोकने*

*भेंट मुलाकात नहीं सेट मुलाकात' कर रही कांग्रेस- भाजपा प्रवक्ता ठोकने*

*रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा शुरू किए गए युवाओं से सीधे संवाद के ताजा अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री बघेल अब भेंट-मुलाकात नहीं, ‘सेट-मुलाकात’ कर रहे हैं। ठोकने ने कहा कि चुनावी सवाल में युवा मतदाताओं को साधने की कोशिश कर रहे मुख्यमंत्री बघेल को अब पौने पाँच साल का कार्यकाल बीत जाने के बाद युवाओं की याद आई है,लेकिन भेंट मुलाकात नाम पर सेट मुलाकात का मुख्यमंत्री बघेल का यह सियासी ड्रामा पूरी तरह फ्लॉप शो साबित होगा। ठोकने युवाओं से अपील की है कि मुख्यमंत्री के इस ‘सेट मुलाकात’ में प्रदेश के युवा इन सारे मुद्दों पर मुख्यमंत्री बघेल से खुलकर चर्चा करें और युवाओं के भविष्य को दाँव पर लगाने वाले मुख्यमंत्री से सवाल पूछें।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ठोकने ने कहा कि रोजगार मांगते युवाओं को भयावह कोरोना काल में आंदोलन के लिए विवश करने, न्याय व हक मांगने पर लाठियां बरसाने और बेरोजगारी भत्ते के नाम पर छल करने वाले मुख्यमंत्री बघेल को क्या यह पता है कि युवाओं के मन में उनकी छवि प्रदेश की राजनीति के खलनायक की बन चुकी है। ठोकने ने कहा कि बेरोजगार युवाओं को साढ़े चार साल तक बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया। कुछ युवाओं को अब यह भत्ता दिया जा रहा है, जबकि प्रदेश के 10 लाख बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए भत्ता देने का वादा कांग्रेस ने पिछले चुनाव में किया था। प्रदेश सरकार ने युवाओं के हक का 12 हजार करोड़ रुपया दबा लिया। इससे युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ठोकने ने कहा कि जब कांग्रेस की प्रदेश सरकार को इसकी याद दिलाई गई तो कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम अपनी ही पार्टी के जन घोषणा पत्र को फर्जी बताने लगे ताकि बेरोजगारी भत्ता न देना पड़े।

ब्यूरो रिपोर्ट