*कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित*

*कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति गठित*

मुंगेली । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के पत्र के परिपालन में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के दौरान राजनीतिक दलों द्वारा प्रसारित किए जाने वाले विज्ञापनों का प्रसारण के पूर्व एवं प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु पेड न्यूज के प्रभावी अनुवीक्षण व क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति का गठन किया गया है। समिति में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव अध्यक्ष तथा जिला जनसंपर्क अधिकारी  लक्ष्मीकांत कोसरिया सदस्य सचिव होंगे। इसी प्रकार अपर कलेक्टर  विजेन्द्र पाटले, मुंगेली अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आफिसर मुंगेली  आकांक्षा शिक्षा खलखो (आईएएस), अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार  समीर भगत, एसएनजी महाविद्यालय के प्राचार्य  रजत दवे तथा दाउपारा मुंगेली के  विश्वनाथ दास वैष्णव को सदस्य नियुक्त किया गया है।