भाजपा का आरोप बेलेट मतपत्रों के 'रखरखाव'में बरती जा रही लापरवाही, बीजेपी प्रत्याशियो के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,ज़िला बिलासपुर के भाजपा प्रत्याशियों एवं चुनाव संचालकों ने आरोप लगाया है की विधानसभा चुनाव में बैलेट मतपत्रों द्वारा हुए मतदान की मतपेटियों को असुरक्षित ढंग से जिला मुख्यालय के ट्रेजरी में संधारित किया गया है। इसे लेकर भाजपा पदाधिकारीयो ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपत्ति जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा।भाजपा पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में इस तरह की शिकायतें मिल रही है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि ट्रेजरी आफिस जहां मतपत्रों को रखा गया है,जहा अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाहि अत्यधिक रहती हैं। मतपत्रों में हेराफेरी की आशंका उत्पन्न हो रही है। बीजेपी नेताओं ने कहा की चुनाव में कुछ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सत्तापक्ष के प्रति संलिप्तता की शिकायतें मिली है।अतः इस आशय से इनकार नहीं किया जा सकता कि राज्य सरकार के इशारों में नतीजों को प्रभावित करने के ध्येय से मतपत्रों से छेड़ छाड़ किया जा सकता है। ज्ञापन देने आए भाजपा पदाधिकारियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से अपनी बात रखते हुए कहा कि इन मतपेटियों को बकायदा पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में स्ट्रॉग रूम में संधारित किया जाए।ज्ञापन सौंपने आए भाजपा नेताओं ने जिला निर्वाचन आयोग पर 80 वर्ष से अधिक एवम दिव्यांग मतदाताओं तथा चुनाव ड्यूटी में कार्यरत नगर सेना व कोटवारों को डाक मतपत्र उपलब्ध नहीं कराने के भी आरोप लगाया है। भाजपा नेताओं ने निर्वाचन आयोग को शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में
लोरमी से भाजपा प्रत्याशी धरमजीत सिंह,मस्तूरी विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी,बेलतरा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला, जिला महामंत्री मोहित जायसवाल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया,रमेश लालवानी, तिलक साहू,यादुराम साहू, प्रदीप कौशिक, रामू साहू, नरेंद्र शर्मा, बीपी सिं, दीपक सिंह, अनिल झा, नरेंद्र गोस्वामी, राजेंद्र अग्रहरि,सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट