बिलासपुर के ओम प्रकाश देवांगन और पूर्व DFO बडगैया बने भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सद्स्य

बिलासपुर के ओम प्रकाश देवांगन और पूर्व DFO बडगैया बने भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सद्स्य

बिलासपुर। बीजेपी में प्रदेश कार्य समिति में पहली बार  कार्यकर्ता को प्रदेश कार्यसमिति में लिया गया है ओम प्रकाश देवांगन पूर्व पार्षद रहे है, पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता के रुप में जानें जाते है , प्रदेश कार्यसमिति में सद्स्य के रूप में जगह मिलि है।  पार्टी ने सीधे एक कार्यकर्ता को जगह दी है, ये ठीक उसी तरह है जैसे नए कार्यकर्ता को पार्टी ने टिकट देकर चौकाया था, बीजेपी सुधार की दिशा में है पूराने सक्रीय कार्यकर्ताओ को आगे ला कर पार्टी को रीचार्ज कर रही है, आदीवासी सीएम बना कर आदिवासी वर्ग को अपनी ओर कर लिया सीएम साय भी पार्टी के ईमानदार कार्यकर्ता है उनको उनकी ईमानदारी का फल मीला। नए और पूराने कार्यकर्ता को ऊपर लाने का काम बीजेपी में शुरु हो गया है बीजेपी की इस कार्यशैली से कार्यकर्ता में नाराज़गी भी दूर हो गई है, रमन सरकार से जीतना नाराज कार्यकर्ता हुआ था ओम माथुर , अमित शाह की कार्यशैली नाराज़गी दूर हो गई ,ओम माथुर की रणनीति नीति ने गर्त में जा रहीं प्रदेश भाजपा को आक्सीजन दिया है बेहतर ताल मेल से पूराने नेता को रणनीतिक तरीके से किनारे किया उनको पता भी नहि चला और नई टीम भी खड़ी कर ली। प्रदेश में जीत का श्रेय ओम माथुर को ही जाता है। बीजेपी ने बिलासपुर के ओम प्रकाश जैसे साधारण कार्यकर्ता को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति में लाकर एक संदेश फिर दिया है वही एसडी बडगैया जैसे समर्पित कार्यकर्ता को जगह दी है।