सेक्टर अधिकारी पूरी संजीदगी से करें मतदान का कार्य- कलेक्टर संजीव झा

सेक्टर अधिकारी पूरी संजीदगी से करें मतदान का कार्य- कलेक्टर संजीव झा

बिलासपुर,। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार की  अध्यक्षता में जिला स्वीप कोर समिति की बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में हुई। कलेक्टर ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 28 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जहां मतदान का प्रतिशत 50 फीसदी से कम हैं। उन्होंने कम मतदान के कारणों को पहचान कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर जोर दिया। आगामी 19 और 20 अगस्त को मतदाता सूची मेें नाम जोड़ने, हटाने के लिए आयोजित विशेष शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। सेक्टर अधिकारियों को मैदानी स्तर पर अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने निर्देशित किया। सेक्टर अधिकारी पूरी संजीदगी और गंभीरता से कार्य करें। 
 कलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप का लोकतंत्र में विशेष महत्व है। उन्होंने जिले के लिए तैयार स्वीप कैलेण्डर अनुसार गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि यह समय स्वीप की गतिविधियां बढ़ाने का समय है। मतदाता सूची में सभी का नाम शत प्रतिशत जुड़ा होना पहला लक्ष्य है। कलेक्टर ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में वोटर लिस्ट में सभी पात्र विद्यार्थियों के नाम अनिवार्य रूप से जोड़ने के निर्देश देते हुए इसके लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने भी कहा। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूलों में 18 साल की आयु पूरी करने वाले विद्यार्थियों का भी नाम जुड़वाएं। बैठक में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, जिला पंचायत सीईओं अजय अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  महेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।