निजात अभियान के तहत फिर कार्रवाई अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार

निजात अभियान के तहत फिर कार्रवाई अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार


 बिलासपुर।  बिलासपुर पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा बिलासपुर जिले मे निजात अभियान  के तहत् जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने कार्यवाही करने निर्देशित किया गया था, जिससे मुखबिर लगाकर अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 15.08 को मुखबीर से सूचना मिली कि नयापारा सिरगिट्टी मे मालिकराम वर्मा नाम का व्यक्ति लोगो को अवैध शराब ब्रिकी कर रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर नयापारा सिरगिट्टी के पास घेराबंदी कर संदेही मालिकराम वर्मा को पकडा जिसने अपने पास 2 थैला रखा हुआ था थैले की तलाशी लेने पर पर 60 नग अंग्रेजी शराब गोल्डन गोवा और ब्रिकी की रकम 20350 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया । जहा उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

ब्यूरो रिपोर्ट