देर रात होटल हेवेंस पार्क में प्रशिक्षु डीएसपी की दबिश, होटल मेनेजर सिविल ड्रेस में देख कर डीएसपी से करने लगा हुज्जतबाजी,तीन गिरफ्तार, देर रात खुले रहते हैं शहर के पब और बार आबकारी विभाग बेखबर

देर रात होटल हेवेंस पार्क में प्रशिक्षु डीएसपी की दबिश, होटल मेनेजर सिविल ड्रेस में देख कर डीएसपी से करने लगा हुज्जतबाजी,तीन गिरफ्तार, देर रात खुले रहते हैं शहर के पब और बार आबकारी विभाग बेखबर

बिलासपुर। शनिवार देर रात टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित होटल हेवेंस पार्क के पब और बार चालू थे,बार में देर रात जाम छलकाए जा रहे थे,डीजे पर युवक युवतियां जमकर थिरक रही थी। तभी जोनल पेट्रोलिंग में निकलने प्रशिक्षु डीएसपी रोशन आहूजा होटल हेवेंस पार्क पहुंचे। देर रात बार चालू होने को लेकर नाराजगी जताई,प्रशिक्षु डीएसपी के सिविल ड्रेस में होने के कारण होटल मालिक और होटल के मैनेजर,रिसेप्शनिस्ट डीएसपी रोशन आहूजा से हुज्जतबाजी करने लगे। डीएसपी आहूजा ने अपना परिचय बताते हुए सिविल लाइन पेट्रोलिंग को फोन कर इसकी जानकारी दी मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस को देखकर संचालक और मैनेजर के होश उड़ गए। प्रशिक्षु डीएसपी ने तत्काल बार पब बंद करवाया और होटल के मैनेजर कुंदन श्रीवास,होटल के जीएम कमल लछवानी पिता राजेश लचवानी,और होटल के रिसेप्शनिस्ट अमर दास मानिकपुरी को थाने भेजकर कार्रवाई करने निर्देशित किया सभी को सिविल लाइन थाने लाकर 151,के तहत कार्यवाही की गई। शहर के अधिकतर बार निर्धारित समय के बाद तक खुले रहते है इन्हे समय पर बंद करवाने और कार्यवाही करने की जिम्मेदारी आबकारी विभाग की होती है। लेकीन आबकारी विभाग किसी भी बार पब में कार्यवाही नही करती हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट