पुण्यतिथि पर याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय , भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
बिलासपुर। जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के पुण्यतिथि पर जिले के भाजपाइयों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की व्यापार विहार स्थित दिनदयाल गार्डन में जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल बिल्हा विधायक पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवम भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत सहित भाजपा कार्यक्रताओं ने पण्डित जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की इस अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि जनसंघ से लेकर आज पर्यन्त हम जिन राजनीतिक विचारधारा का अवलंबन लेकर कार्य करते चले आएं आज उन्ही अटल सिद्धांतों का ही प्रतिफल है कि जम्मू कश्मीर को धारा 370 जैसे अलगाववादी कानून से मुक्त किया जा सका सबका साथ सबका विकास सबका विश्वाश की अवधारणा को लिए हुए भारत विश्व की पांचवी बड़ी इकोनॉमी बन सकी राम मंदिर विवाद पर संवैधानिक रीति से विजय हासिल कर भगवान राम लला आज अपने जन्म स्थान पर विराजित हुए बिल्हा विधायक श्धरमलाल कौशिक ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी ने सम्पूर्ण विश्व को एकात्म मानववाद का दर्शन दिया उन्होंने लोककल्याणकारी राज्य की अवधारणा से समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को जोड़ने की बात कही समाज में संतुलन बनाए बिना सुशासन की स्थापना नही की जा सकती दीनदयाल जी एक स्वस्थ समाज निर्माण में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के पक्षधर थे श्रद्धांजलि सभा का संचालन युवामोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने किया स्नेह लता शर्मा विनोद सोनी चंदू मिश्रा प्रकाश यादव अमित तिवारी प्रणव समदरिया राकेश चंद्राकर धनंजय गोस्वामी ऋषभ चतुर्वेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
ब्यूरो रिपोर्ट