मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, डीपी विप्र कॉलेज के विद्यार्थियों ने मसाल रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, डीपी विप्र कॉलेज के विद्यार्थियों ने मसाल रैली निकालकर लोगों को किया जागरूक

बिलासपुर/साल के अंत में होने वाले विधानसभा निर्वाचन में लोगों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी क्रम में द विजडम ट्री फाऊंडेशन एवं जिला छत्तीसगढ़ अशासकीय कल्याण प्रबंधक संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मतदान जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिसमें जिला के चारों विकासखंड से लगभग 127 शिक्षक और शिक्षिकाएं नेशनल कॉन्वेंट स्कूल भारती नगर बिलासपुर में प्रत्यक्ष रुप से उपस्थित रहे। डीपी विप्र लॉ कॉलेज बिलासपुर और डीपी विप्र महाविद्यालय बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई मशाल रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली अशोकनगर बिलासपुर में निकाला गया। राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र विधि महाविद्यालय तथा डीपी विप्र महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम अधिकार यूपेश कुमार, विभांशु अवस्थी के नेत्तृत्व में मतदाता जागरूकता मशाल रैली निकाली गई, जिसमें स्वयं सेवकों ने अशोक नगर बस्ती निवासियो को जागरूक किया। इस दौरान जिला पंचायत बिलासपुर के परियोजना अधिकारी ओम पाण्डेय, राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला संगठक श्रीमति कांति अंचल उपस्थित रहीं। 

ब्यूरो रिपोर्ट