बिलासपुर सेंट्रल जेल में वर्चस्व को लेकर एक बार फिर गैंगवार, हिस्ट्रिशिटर घायल मामले को लेकर जेल प्रशासन ने साधी चुप्पी
बिलासपुर। बिलासपुर सेंट्रल जेल में एक बार फिर गैंगवार और मारपीट की वारदात सामने आई है,जानकारी के मुताबिक सेंट्रल जेल बिलासपुर में हत्या के प्रयास में जेल में बंद रितेश निखारे उर्फ (मैडी) पर वसीम खान के गुर्गो ने हमला कर दिया तड़के सुबह बैरक खुलते ही वसीम खान के गुर्गे हत्याकांड के आरोपी राजा खान ने अपने गैंग के गुर्गों के साथ हमला कर दिया है वही मारपीट की वारदात के बाद मैडी के करीबी सिद्धार्थ शर्मा ने राजा खान पर धारदार सूजा से हमला कर दिया।बताते चले इससे पहले भी जेल में गैंगवार हो चुका है जेल के बाहर की लड़ाई अब जेल में अंदर जारी है। शनिवार को दोनो पक्षों के लोग मुलाकात के लिए सेन्ट्रल जेल गए थे,लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी,बाहर दोनो पक्ष के लोग झगड़ पड़े वहा तैनात जेल प्रहरी ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।जेल सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार गैंगवार कर रहे लोगो को जल्द ही दूसरे जेल में में शिफ्ट किया जाएगा।
जेल अक्षीक्षक जेल की गंभीर घटनाओं पर चुप्पी साध ली है, मामले में अधिकारी की गंभीरता दिखाई नहीं दे रही जेल प्रशासन सवालों के घेरे में- जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी जेल में घट रहे वारदातों को लेकर गंभीर नज़र नही आ रहे है शायद इसी कारण जेल में बार-बार अलग-अलग गुटों में मारपीट की वारदात सामने आ रही है।जेल में अपराधीयो के पास मोबाइल रखने की भी खबर है लेकिन इस बात को लेकर भी जेल अधीक्षक की चुप्पी समझ से परे हैं,जेल अधीक्षक को इसकी जानकारी है या नही या सब कुछ उनके मौन सहमती से हो रहा है।लेकिन अब जेल में घट रही मारपीट की वारदातों से बड़ी वारदात घटने की भरपूर संभावना है।जेल प्रशासन को समय रहते जेल में बंदी और कैदियों के बीच कड़ाई करना जरूरी है।
जेल में कई मौत लेकिन जेल प्रशासन को हर बार क्लीन चिट, समझ से परे
सेंट्रल जेल में गैंगवार,मारपीट,और कई कैदियों की मौत आम बात हो गई है,अभी कुछ दिनो पहले जेल में एक कैदी को मौत हो गई थी,जिसके बाद मृतक कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए थे,लेकिन इसके बाद भी सरकार,गृह विभाग जेल प्रशासन की इस घटना पर कोई एक्शन नहीं लेता।
ब्यूरो रिपोर्ट