*उरला में भक्त माता कर्मा की मूर्ति व चौक सौंदर्यकरण करने के लिए वह भूमि पूजन , कार्यक्रम में विशेष रुप से प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू एवं विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे*
रायपुर---बिरगांव नगर निगम के अंतर्गत उरला में आज भक्त माता कर्मा की भव्य मूर्ति स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश साहू के अध्यक्ष टहल साहू थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने की आपको बता दें कि क्षेत्र में भक्त माता कर्मा की भव्य मूर्ति की स्थापना और चौक सौंदर्यीकरण को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। वही कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टहल साहू ने कहा कि भक्त माता कर्मा की मूर्ति की स्थापना क्षेत्र में होने से समाज के लोगों में जहां उत्साह है वही क्षेत्र को एक नई पहचान मिलेगी विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि समाज के लोगों द्वारा बहुत समय से भक्त माता कर्मा की मूर्ति स्थापना एवं चौक सौंदर्यीकरण के लिए मांग की जा रही जो आज पूरी हो गई है।
25 लाख रुपये की लागत से होने वाले कार्य का भूमि पूजन का कार्य पूर्ण हो गया है और जल्द से जल्द निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।श्री पंकज शर्मा ने माता कर्मा के संदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है, तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है, जिसे हासिल ना किया जा सके। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महापौर नंद लाल देवांगन, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू, साहू समाज के कोषाध्यक्ष हनुमंत प्रसाद साहू, जिला साहू संघ ग्रामीण के अध्यक्ष देवनाथ साहू, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, सभापति कृपाराम निषाद, पार्षद गण, एल्डरमैन, पूर्व पार्षद गण, सहित बड़ी संख्या मे महिला पुरुष और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।